जबलपुर। पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी के निर्देश पर तेज साउंड एवं मॉडीफाई सायलेंसर लगवाकर धमा-चौकड़ी मचाने वाले बुलट मोटर सायकिल चालकों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा ऐसे आटो मोबाईल दुकान संचालक जिनके द्वारा तेज आवाज वाले मॉडीफाई सायलेंसर बेचे जा रहे है, उनके विरूद्ध भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा चैकिंग प्वाईंट लगाकर तेज आवाज वाली 47 बुलेट मोटर साइकिल के मॉडीफाई साइलेंसर निकलवाए गए हैं। तथा चालानी कार्यवाही करते हुए चालकों से 47 हजार रूपये समन शुल्क वसूला गया है।
1 लाख 30 हजार वसूला जा चुका चालान
उल्लेखनीय है कि पिछले 1 सप्ताह में मॉडीफाई सायलेंसर बेचने वाले 3 दुकान संचालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 87 साइलेंसर जप्त किए गए। वहीं चैकिंग प्वाईट लगाकर अब कुल 130 तेज आवाज वाली बुलट मोटर सायकिलों पर कार्रवाई करते हुए चालकों कुल 1 लाख 30 हजार रूपयों का जुर्माना वसूला जा चुका है।
Tags
jabalpur