जबलपुर। घरेलू बातों को लेकर एक पति द्वारा पत्नी पर डंडे से हमलाकर कर घायल कर दिया गया। इस दौरान आरोपी की सास ने बीच बचाव किया तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। इस मामले में थाना हनुमानताल में बीती रात 50 वर्षीय राबिया बी निवासी कलकत्ता मुल्ला बिल्डिंग के पीछे हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि 8 मई की रात वह अपनी बेटी सतार झिरिया मिलने गई थी। वह अपनी बेटी से बात कर रही थी तभी दामाद आजाद अंसारी घरेलू बातों के लेकर बेटी रूकसार से बहसबाजी करते हुए गाली गलौज करने लगा। महिला के मुताबिक उन्होंने एवं रूकसार ने आजाद अंसारी को गालियां देने से मना किया तो आजाद ने डंडा से हमलाकर बेटी रूकसार के सिर एवं हाथ में चोट पहुंचा दी। उन्होंनें बीच बचाव करने की कोशिश की तो दामाद आजाद जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जबलपुर। घरेलू बातों को लेकर एक पति द्वारा पत्नी पर डंडे से हमलाकर कर घायल कर दिया गया। इस दौरान आरोपी की सास ने बीच बचाव किया तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। इस मामले में थाना हनुमानताल में बीती रात 50 वर्षीय राबिया बी निवासी कलकत्ता मुल्ला बिल्डिंग के पीछे हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि 8 मई की रात वह अपनी बेटी सतार झिरिया मिलने गई थी। वह अपनी बेटी से बात कर रही थी तभी दामाद आजाद अंसारी घरेलू बातों के लेकर बेटी रूकसार से बहसबाजी करते हुए गाली गलौज करने लगा। महिला के मुताबिक उन्होंने एवं रूकसार ने आजाद अंसारी को गालियां देने से मना किया तो आजाद ने डंडा से हमलाकर बेटी रूकसार के सिर एवं हाथ में चोट पहुंचा दी। उन्होंनें बीच बचाव करने की कोशिश की तो दामाद आजाद जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।