केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आज शुक्रवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए है। रिजल्ट के मुताबिक इस साल कुल 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जिसमें 90.68 प्रतिशत लड़कियां और 84.67 लड़के हैं। जानकारी के मुताबिक देश में 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी। जिसमें 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 मार्च तक चली थीं। दोनों एग्जाम में 38 लाख 83 हजार 710 परीक्षार्थी बैठे थे। वहीं कक्षा 10वीं के 21 लाख 86 हजार 940 और 12वीं के 16 लाख 96 हजार 770 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। छात्र अपने परिणाम https://www.cbse.gov.in/ और मोबाइल एप उमंग दिज़िलोकर पर भी देख सकते है।
Tags
national