कार में सवार 4 लोग जिंदा जले...पेड से टकराने के बाद हुआ हादसा, हरदा का मामला


हरदा।
  हरदा में आज सुबह बुधवार को एक भीषण हादसा हो गया। जहां पर पेड से टकरा एक कार में आग लग गई। इस हादसे में कार में 4 लोग जिंदा जल गए। जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 7 बजे   टिमरनी थाना इलाके के पोखरनी गांव के पास एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इसके बाद उसमें आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टिमरनी थाना प्रभारी के मुताबिक चारों शव बुरी तरह से जल गए हैं। कार बरकला चारखेड़ा गांव निवासी अखिलेश पिता महेश कुशवाहा के नाम से रजिस्टर्ड है। इसमें अखिलेश कुशवाहा, राकेश पिता महेश कुशवाहा, शिवानी पति राकेश कुशवाहा और आदर्श पिता गोलू चौधरी सवार थे। राकेश और अखिलेश सगे भाई थे। सभी वरकला चारखेड़ा गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

क्षेत्रिय लोगो ने की बचाने की कोशिश

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जहां पर यह घटना हुई है, वहां से उसका घर पास में ही है। सुबह उसने देखा कि एक गाड़ी पेड़ से तेज गति में  टकरा गई। वह जब तक वहां पहुंचा कार में आग गई। उसने गेट खोलने की कोशिश की पर गेट नहीं खुला, जिसके बाद कार पीछे के कांच को पत्थर से तोड़ा दिया। लेकिन तब तक आग काफी फैल गई थी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post