कार में पेट्रोल भरवाने के बाद बदमाशों ने की जमकर मारपीट


जबलपुर।
शराब के लिए रूपयों की मांग करते हुए एक पेट्रोल कर्मी कर हमला कर दिया गया। इस मामलें में थाना सिहोरा में रात के वक्त 20 वर्षीय रिशु गर्ग निवासी ग्राम बरौंदी थाना मझौली ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह दिनेश चौरसिया के पेट्रोल पम्प दर्शनी में फ्यूल वर्कर का काम करता है। बीती रात पेट्रोल पम्प पर काले रंग की क्रेटा कार मे ं4 लोग आये तथा पेट्रोल भराकर जाने लगे। इसी बीच कार बैठे खितौला निवासी रमन यादव गाली गलौज करते हुये कहने लगे कि तु बहुत पैसे कमाता है इसलिए शराब पीने के लिये पैसे दे। जिसपर उसने रमन यादव से कहा कि सेठ को बताउंगा। तभी कार से 3 और रमन यादव के साथी उतरे तथा उसे पकडकर मारपीट करने लगे उसकी शर्ट फाड़ दिये तथा जमीन पर पटक पटक कर उसे मारा। हमले के वक्त वह चिल्लाया तो उसके साथ काम करने वाले शुभम यादव, राजकुमार पटैल, उसे बचाने के लिए आए। तभी सारे लोग कार से सवारको सिहोरा की तरफ भाग निकले । 

दूसरा पक्ष भी पहुंचा थाने

वहीं इस मामले में 23 वर्षीय हर्ष सहजवानी निवासी साई परिसर कालोनी खितौला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात उसका भाई अपने मित्र आदित्य जैन के साथ मेगी खाने के लिये मोटर सायकल से दर्शनी मेगी प्वाइंट गया था। जहां पर उन लोगों का पेट्रोल पम्प के रिशु गर्ग एवं रिशु गर्ग के साथियों के साथ झगड़ा हो गया था। ऐसा फोन से उसके भाई नवीन सहजवानी ने बताया था तो वह तत्काल पेट्रोल पम्प के पास पहुॅचा तो उसके भाई नवीन, रमन यादव, आदित्य जैन, मनोज कुमार सहजवानी को गाली गलौज कर मारपीट कर रहे थे। मारपीट से आदित्य जैन के कंधे एवं सिर, रमन यादव के सिर, नाक के ऊपर, पीठ, कंधे मे चोट आ गई। पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post