केण्ट क्षेत्र में चल रहे जुआफड पर पुलिस की दबिश... हजारों रूपए बरामद


जबलपुर।
रात में समय बिजली के खम्बे में  नीचे बैठकर ताश के पत्तों से जीत हार का दांव लगाते जुआरियों को पुलिस ने दबोचा है। इस मामलेें में थाना केण्ट में बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि रामलीला मैदान के पीछे बिजली के उजाले में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हार जीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे थे। पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। जहां पर जुआरियों को घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने अपना नाम अनूप बोके निवासी जीसीएफ स्टेट विद्यानगर, रांझी, सोनिल पासी निवासी गली नम्बर 24 सदर, शिवा पासी निवासी मछली मार्केट सदर, आसिफ अली निवासी गली नम्बर 14 सदर, मनीष जैसवाल निवासी वाटर वाक्स रोड धोबीघाट गोराबजार, जीसान अली निवासी हैदर कम्पाउण्ड सदर, राजेश कछवाहा निवासी केण्ट बताये, जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 42 हजार रूप्ए जब्त करते हुए जुआरियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गणपत मर्सकोले, उप निरीक्षक हृदयानंद, गोरीशंकर यादव, प्रधान आरक्षक राजा बाबू, आरक्षक संतोष झारिया, बलराम, अजीत, ब्रजलाल की  भूमिका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post