जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव पटेल के पुत्र अतुल पटेल और उसके साथी की आज सुबह नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना आज सुबह 10ः30 बजे की बताई जा रही है। जहां पर अतुल पटेल अपने दोस्तों के साथ नर्मदा नदी के दद्दा घाट में नहाने के लिए गया था। इसी दौरान नहाते समय अतुल का एक दोस्त अनुराग लोधी नदी में बहने लगा।
उसे बचाने की कोशिश में अतुल की भी डूबने से मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही तिलावरा पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे। जिन्होंने दोनों के शवों को नदी से बाहर निकालकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur