भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी में बढाया गया वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी का अतिरिक्त कोच


जबलपुर।
रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मावकाश के दौरान बढ़ते हुए यात्री यातायात तथा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल से ग्वालियर के मध्य इण्टरसिटी एक्सप्रेस में वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी का अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 12197/12198 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इण्टरसिटी में वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अपने प्रारंभिक स्टेशन से 25 मई से 30 जून तक अस्थाई तौर पर लगाया जा रहा है। इस रेलगाड़ी में आस्थाई तौर पर कोच बढ़ने से अब 2 वातानुकूलित चेयरकार, 1 द्वितीय चेयरकार श्रेणी, 12 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित 17 कोच रहेंगे ।  



Post a Comment

Previous Post Next Post