जबलपुर। भारी मात्रा में गैस लिए हुए एक आरोपी आटो में गैस रिफलिंग करते हुए पकडा गया। इस मामलें में थाना प्रभारी संजीवनी नगर केके ब्रम्हे ने बताया कि बीती दोपहर में मुखबिर से सूचना मिली कि सर्वेन्ट क्वाटर के सामने रोड किनारे एक व्यक्ति अपने लोडिंग आटो में गैस टंकी रखकर नोजल की सहायता से खाली टंकी में भरी हुयी टंकियों से गैस भर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल बताए हुए स्थान पर पहुंची। जहां पर एक व्यक्ति अपने लोडिंग आटो में गैस सिलेण्डर लिये हुये खड़ा था। वहीं लोडिंग आटो के पीछे छिपकर एक टंकी से दूसरी टंकी में नोजल पाईप से गैस भर रहा था।
कई सामान किए बरामद
पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम 48 वर्षीय सुनील कुशवाहा निवासी गणेश मंडपम के पीछे लार्डगंज बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 28 नग भारत गैस कम्पनी के सिलेण्डर भरे हुये, 1 लोहे का नोजल, 1 स्प्रिंग तराजू एवं लोडिंग आटो को जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सचिन वर्मा, आरक्षक अजय यादव की भूमिका रही।