मुरैना । एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी भागने लगा। लेकिन अचानक पकडे जाने के डर से युवक ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी। पुलिस के मुताबिक जौरा कस्बे में 18 वर्षीय विजय प्रजापति निवासी पुराना जौरा कस्बा का सोनिया को पंसद करता था। आज शुक्रवार को सुबह के वक्त विजय प्रजापति हनुमान चौराहे पर आया और चौराहे से अंदर बाजार में मौजूद मंदिर में सोनिया से बातचीत करने लगा। देखते ही देखते दोनों में झगड़ा होने लगा। जिसके बाद विजय ने कमर से कट्टा निकालकर लड़की को गोली मार दी। गोली लगते ही सोनिया जमीन पर गिर गई। वहीं गोली मारने के बाद उसने भागने की कोशिश की, लेकिन बाजार में भीड़ होने के कारण वह भाग नहीं सका और उसने खुद की कनपटी पर कट्टा रखकर गोली मार दी।
बीच-बाजार मची भगदड
बीच-बाजार अचानक गोली चलने की आवाज से भगदड मच गई। और देखते ही देखते बाजार में दुकानों के शटर नीचे गिरने लगे। मामले की खबर लगते ही जौरा थाना प्रभारी ओपी रावत मौके पर पहुंचे। जिन्होंने दोनों को अस्पताल भिजवााया। जहां पर डाक्टरों ने चैक कर दोनों कोे मृत घोषित कर दिया है।