जबलपुर । असामयिक बारिश को देखते हुये जिले में आज 2 और 3 मई को समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी का कार्य नहीं होगा । कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने इस बारे में आदेश जारी कर दोनों दिन फसल के उपार्जन पर रोक लगा दी है । श्री सुमन ने आदेश में उपार्जन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों तथा उपार्जन का कार्य कर रही सभी संस्थाओं के प्रबंधकए केंद्र प्रभारीए सर्वेयर एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को इन दो दिनों में पूर्व में उपार्जित मात्रा को सुखाने एवं गोदामों में सुरक्षित भंडारण का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं ।
Tags
jabalpur