बारात में नाचने के विवाद पर देर रात युवक की हत्या...देखिये वीडियो


जबलपुर।
बारात में नाचना एक युवक को इतना महंगा पडा कि उसकी बदमाशों ने चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक बीती देर रात गोसलपुर थाना अंतर्गत चौधरी मोहल्ले में कुसनेर पिपरिया से आई बारात मैं नाचने के दौरान 3 युवको में आपसी विवाद हो गया और थोड़ी देर बाद 2 युवको ने मिलकर एक युवक को चाकुओं से दनादन वार करते हुए उसकी हत्या कर दी।  इस मामले में गोसलपुर थाना प्रभारी अनिल मिश्रा ने बताया कि देवराज चौधरी पिता गोपाल चौधरी जो कि उसनेर पिपरिया से बारात में आया था। उसकी नाचने के दौरान कुछ युवकों से वाद विवाद हो गया। जिसके थोड़ी देर बाद स्थानीय गोसलपुर के 2 युवकों ने चाकू से आकर दनादन वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। इस हमले में वह मौके पर ही जमीन पर गिर गया। घायल अवस्था मंेदिलराज चौधरी को एंबुलेंस की मदद से सिहोरा के शासकीय सिविल अस्पताल भिजवाया जहां पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी

इस हमले के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। वहीं पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 


Post a Comment

Previous Post Next Post