जबलपुर । बजरंग दल के द्वारा कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में की गई तोडफ़ोड़ के विरोध में शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी के द्वारा लगातार भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं विरोध प्रदर्शन के द्वितीय चरण में शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू के निर्देश पर नगर निगम के 79 वार्ड एवं कैंट के 8 वार्ड कुल 87 स्थानों पर एक साथ एक समय में भाजपा के पुतले जलाए गए ।
भगवान परशुराम वार्ड में किया गया पुतला दहन
भगवान परशुराम वार्ड करमेता मे कांग्रेस पार्षद सतेन्द्र चौबे के नेतृत्व में बंजरग दल के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया। इस दौरान आशुतोष, गोपाल, नरेश, राजेश, बिलू चौबे, मदन, विजय , अनिल, राजेन्द्र, काजू, अमर, बंन्की, आकाश, सीताराम, रोहित, सौरभ, डीके, अशिवन, पप्पू यादव, भूरा, रज्जू सहित सेकडों लोग उपस्थित रहे ।
भारी तादात में कार्यकर्ता रहे मौजूद
इसी प्रकार पार्षद मनीष पटेल के नेतृत्व में गढ़ा वार्ड, पार्षद शेखर सोनी के नेतृत्व में रानी दुर्गावती वार्ड, पार्षद दिनेश तामसेवार के नेतृत्व में रानी दुर्गावती वार्ड, पार्षद हेमलता सिंगरोल के नेतृत्व में शहीद गुलाब सिंह वार्ड, एकता गुप्ता के नेतृत्व में शीतला माई वार्ड, पार्षद जितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र वार्ड, पार्षद शुगुफ्ता उस्मानी के नेतृत्व में बाल गंगाधर तिलक वार्ड, पार्षद अमरीश मिश्रा के नेतृत्व में सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड, पार्षद लक्ष्मी लक्ष्मण गोटिया के नेतृत्व में शहीद बिरसा मुंडा वार्ड, पार्षद गुलाम हुसैन के नेतृत्व में ठक्कर ग्राम वार्ड, पार्षद अयोध्या तिवारी के नेतृत्व में भवानी शंकर तिवारी वार्ड, पार्षद डिंपल रिंकू टांक के नेतृत्व में शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू बलवंत गुर्जर, पार्षद अरुणा संजय साहू के नेतृत्व में श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड, पार्षद गार्गी रामकुमार यादव के नेतृत्व में गुरु गोविंद सिंह वार्ड, पार्षद प्रीति अमर रजक के नेतृत्व में बनारसीदास भनोट वार्ड, पार्षद संतोष पंडा के नेतृत्व में कस्तूरबा गांधी वार्ड, पार्षद वकील अहमद अंसारी के नेतृत्व में अशफ़ाकउल्लाह वार्ड, पार्षद अनुपम जैन के नेतृत्व में सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड, ज्योति विनोद लोधी के नेतृत्व में वीर दुर्गादास राठौर वार्ड, पार्षद तुलसा लखन प्रजापति के नेतृत्व में मदन महल वार्ड, पार्षद हर्षित यादव के नेतृत्व में महात्मा गांधी वार्ड, पार्षद अदिति अतुल वाजपेई के नेतृत्व में राजेंद्र प्रसाद वार्ड, पार्षद अख्तर अंसारी के नेतृत्व में मौलाना अबुल कलाम आजाद वार्ड, पार्षद राकेश पांडे के नेतृत्व में सेठ गोविंद दास वार्ड, पार्षद रितु राजेश यादव के नेतृत्व में गोकलपुर वार्ड, पार्षद प्रमोद पटेल के नेतृत्व में चितरंजन दास वार्ड, पार्षद मुकीमा याकूब अंसारी के नेतृत्व में डॉ जाकिर हुसैन वार्ड, पार्षद सत्येंद्र चौबे के नेतृत्व में भगवान परशुराम वार्ड, पार्षद मोहम्मद कलीम के नेतृत्व में संजय गांधी वार्ड, पार्षद मथुरा प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में महर्षि वाल्मीकि वार्ड सहित केन्ट के 8 वार्डो में विधायक गणो पार्षद, पार्षद प्रत्याशियों प्रदेश पदाधिकारियो, युवक कॉग्रेस, महिला कॉग्रेस, कॉग्रेस सेवादल, एनएसयूआई, बाल कॉग्रेस सहित कांग्रेस जनों के नेतृत्व में पुतला दहन किए गए ।
Tags
jabalpur