जबलपुर। भीषण गर्मी के बीच आए दिन कहीं ना कहीं आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही मामला आज सुबह हुआ, जहां दीनदयाल स्थित बड़कुल रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई ।
सूत्रों के मुताबिक दमकल विभाग को सूचना मिली कि दीनदयाल चौक स्थित बड़कुल रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आनन-फानन में दमकल विभाग द्वारा 5 गाड़ियों को रवाना किया गया। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । इस हादसे रेस्टोरेंट में लाखों का माल खाक हो गया। वही आग लगने की वजह फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।