जबलपुर। एक ऑटो चालक के साथ मारपीट कर लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इस मामले में थाना कोतवाली में 21 मई की रात 37 वर्षीय ललित उपाध्याय निवासी शुक्लानगर मदनमहल ने लिखित शिकायत की कि वह सवारी आटो चलाता है । 17 मई वह रोजाना की तरह रात लगभग 9 बजे आटो लेकर तीन पत्ती बस स्टेण्ड पर सवारी के लिये आया था। इसी दौरान तीन अज्ञात लड़के आये और उससे बोले कि परिजात बिल्डिंग दमोहनाका चलना है । जिसके बाद वह तीनों लड़के आटो में बैठ गये वह उन्हें लेकर परिजात बिल्डिंग पहुॅचा और 80 रूपये किराया मांगने लगा।
बाइक में बैठाने लगे जबरदस्ती
किराए की बात सुनकर आरोपी कहने लगी हमें जानता नहीं है इसके बाद उन्होंने और आगे दमोह नाका छोड़ने के लिए कहा तभी बीच रास्ते में उनका एक चौथा साथी भी आ गया और जबरदस्ती चालक को ऑटो उतारकर बाइक में बैठा लेने लगा । उसने बैठने से मना किया तो चारों उसके साथ मारपीट किये एक लड़के ने बेल्ट से मारपीट की और जबरदस्ती उसे टू व्हीलर में बैठाकर शांतिनगर के पास ले गये। जहां उसके जेब में रखे नगद 700 रूपये, अंगूठी, पर्स, कीपेड मोबाइल बेल्ट छीन लिया अैार उसका आटो लेकर भाग गये । मामले की जानकारी लगते ही पुलिस द्वारा टीम गठित कर चालक द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश में लग गई इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर चार संदेही को पकड़ा गया । जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम शिवम जाटव, प्रवेश उर्फ पिम्मू श्रीवास्तव, सचिन जाटव एवं मोह. इरफान बताया।
आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज
पूछताछ पर आटो चालक के साथ मारपीट कर लूट करना स्वीकार किये। पूछताछ करते हुये आरोपियों की निशादेही पर छीना हुआ आटो, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल, 1 चांदी की अंगूठी तथा नगद 700 रूपये जप्त करते हुये चारों आरोपियों को न्यायालय मैं पेश किया गया । उल्लेखनीय है कि पकडे गये आरोपी प्रेवश उर्फ पिम्मू श्रीवास्तव थाना लार्डगंज का निगरानी बदमाश है जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली एवं लार्डगंज में 35 अपराध तथा शिवम जाटव के विरूद्ध लगभग 1 दर्जन अपराध पहले से पंजीबद्ध है।आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता के नेतृत्व में , चौकी प्रभारी उखरी अभिषेक प्यासी, उप निरीक्षक राजरानी, सहायक उप निरीक्षक संतराम बागरी, आरक्षक पंकज सोनडिया, आरविंद चौधरी, की भूमिका रही।