जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद के मध्य 8-8 ट्रिप साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद से समस्तीपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 9 मई से 27 जून तक अहमदाबाद स्टेशन से दोहपर 4:35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बुधवार को इटारसी प्रात: 6:05 बजे, जबलपुर सुबह 9:30 बजे कटनी 11 बजे, सतना 12:45 बजे, प्रयागराज छिवकी दोहपर 4:13 बजे और तीसरे दिन गुरुवार को सुबह 4 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09414 समस्तीपुर से अहमदाबाद एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 11 मई से 29 जून तक समस्तीपुर स्टेशन से सुबह 8:15 बजे प्रस्थान कर, रात्रि में प्रयागराज छिवकी रात 9 बजे, अगले दिन मध्य रात्रि शुक्रवार को सतना 12:15 बजे, कटनी रात 2:20 बजे, जबलपुर सुबह 4 बजे, इटारसी 8:20 बजे और शुक्रवार को रात्रि 10:44 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा गाड़ी ठहराव
इस गाड़ी में 4 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 12 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 2 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी एवं 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना एवं बरौनी स्टेशनों पर रुकेगी।