भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आज रविवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत शासकीय खर्च पर प्रदेश के बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई गई है। पूरे भारत में मध्यप्रदेश पहला राज्य बन गया है जिसने यह कदम उठाया है। आज सुबह भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों ने इंडिगो की फ्लाइट से उड़ान भरी। यह यात्रा आगामी 19 जुलाई तक चलेगी। जिसमें बुजुर्गों को प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर की यात्रा कराई जाएगी।
अगली बार जोडो के साथ होगी तीर्थ यात्रा
आज सुबह यात्रा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंऋी शिवराज सिंह चौहान खुद बुजुर्गो को छोडने एयरपोर्ट तक आए। यहां उन्होंने कहा कि अगली बार बुजुर्ग जोड़ों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। अभी एक परिवार से एक ही सदस्य जाता है।
ऐसे कर सकते हैं यात्रा
योजना के तहत नियमित विमान सेवा (रूटीन फ्लाइट्स) के जरिए तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। इस योजना में मध्य प्रदेश के 65 साल से अधिक उम्र के ऐसे बुजुर्गों को यह यात्रा कराई जाएगी, जो आयकरदाता नहीं हैं। इस योजना का क्रियान्वयन आईआरसीटीसी के जरिए किया जा रहा है। यात्रियों का चयन संबंधित जिले के कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। यात्रियों को भोजन, नाश्ता, चाय आदि भी उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा यात्रियों के रुकने, तीर्थस्थल तक बसों द्वारा ले जाने, वापस एयरपोर्ट लाने और टूर मैनेजर की व्यवस्था रहेगी।