बर्धमान स्टेशन पर रूकेगी भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन


जबलपुर ।
रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 13026/13025 भोपाल-हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस का आगामी 18 मई 2023 से हावड़ा मंडल के बर्धमान स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 18 मई से बर्धमान स्टेशन पर आगमन दोपहर 1:25 बजे और प्रस्थान 1:27 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 मई से बर्धमान स्टेशन पर आगमन 1:37 बजेऔर प्रस्थान 1:39 बजे रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post