WhatsApp Update- वॉट्सएप ने एक बडा बदलाव किया है, जिसमें एक ही अकाउंट को एक साथ 4 फोन पर वॉट्सएप यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे । वैसे तो वॉट्सऐप वेब के जरिए यूजर्स लेपटॉप और डेस्कटॉप पर यूज कर सकते हैं, लेकिन अब ये फीचर फोन के लिए भी उपलब्ध रहेगा।कंपनी के मुताबिक, वॉट्सएप का यह फीचर कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। कुछ दिनों पहले ही इस फीचर वॉट्सऐप बेटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था। इस नए फीचर की जानकारी वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दी है। वॉट्सऐप के इस नए फीचर में यूजर्स किसी भी वॉट्सऐप अकाउंट को एक साथ 4 डिवाइस पर लॉग-इन कर सकेंगे। ये सभी डिवाइसेज इंडिपेंडेंट रूप से काम करेंगे। इसके अलावा, जब प्राइमरी डिवाइस पर नेटवर्क नहीं होगा, तब भी वॉट्सऐप यूजर्स अन्य सेकेंडरी डिवाइस पर वॉट्सऐप चला सकेंगे। यूजर्स मैसेज रिसीव करने से लेकर मैसेज भेज भी सकेंगे। लेकिन यूजर्स के प्राइमरी डिवाइस पर अकाउंट लंबे समय तक इनएक्टिव रहने पर अन्य डिवाइस से अकाउंट अपने आप ही लॉग-आउट हो जाएगा।
ये रहेगा इस्तेमाल का तरीका
वॉट्सऐप यूजर्स अगर प्राइमरी डिवाइस के साथ अन्य डिवाइस पर लॉग-इन करना चाहते है तो सेकेंडरी यानी दूसरे डिवाइस के वॉट्सऐप एप्लिकेशन में जाकर फोन नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद प्राइमरी फोन पर ओटीपी आएगा। जिसे दर्ज करने के बाद यूजर्स दूसरे डिवाइस पर भी लॉग-इन हो जाएंगे।
Tags
world