जबलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर पमरे महाप्रबंधक ने की विकास कार्यो पर चर्चा


जबलपुर ।
पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा आज जबलपुर रेलव स्टेशन पहुंचकर सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पश्चिम मध्य रेल के मुख्य अभियंता एके पांडे, मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर एसके सिंह मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील एवं रेलवे के अधिकारी दीपक कुमार गुप्ता, विश्वरंजन, जेपी सिंह, विराट गुप्ता, संजय मनोरिया, डॉ. मधुर वर्मा, राहुल जयपुरियार, पी के श्रीवास्तव, मृत्युंजय कुमार तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक नितेश सोने पंकज दुबे, गुन्नार सिंह आदि उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने प्लेटफार्म क्रमांक 1 के प्रवेश द्वार से अवलोकन  प्रारंभ किया तथा वर्तमान स्टेशन के नक्शे को देख कर उस पर अधिकारियों से चर्चा की। श्री गुप्ता ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हाल, पार्सल कार्यालय को देखा तथा नए विकास कार्य किए जाने के संबंध में रेल अधिकारियों को निर्देशित किया। प्लेटफार्म क्रमांक 1 के उपरांत वे एस्केलेटर से प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर पंहुचे वहां के सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया और यहां पर किए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने रेलवे के पार्किंग स्थल तथा सर्कुलेटिंग एरिया के अन्य कार्यालयों की भी जानकारी ली ।

Post a Comment

Previous Post Next Post