वाहन चैकिंग के दौरान पकडे गए 3 शिकारी...रायफल सहित जानवर का मांस जब्त


जबलपुर ।
वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बीती रात बरगी हिल्स में वाहन चैंिकंग के दौरान एक बिना नम्बर की काले रंग की नई थार कार कीचड़ से लतपथ आती दिखी जिसे रोका गया तो चालक की बाजू वाली सीट मे बैठा एक व्यक्ति उतरकर भाग गया। कार मे सवार लोगों से नाम पता पूछने पर ड्राईवर ने अपना नाम 23 वर्षीय पिं्रस उर्फ रोहित पटैल निवासी ग्राम कुकलाय थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर तथा पीछे बैठे व्यक्तियों ने 35 वर्षीय टीकाराम उर्फ नरेश चौधरी और 22 वर्षीय संदीप रजक निवासी नोनी करेली थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर बताया। वहीं पुलिस को देखकर भागने वाले का नाम मुकेश पटैल निवासी गोटेगांव बताया। इस दौरान बिना नम्बर की थार गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के सामने वाली सीट पर एक प्लास्टिक की पन्नी फ्रीजर का जमा हुआ जानवर का मांस लगभग 2 किलो रखे मिला। पीछे वाली सीट पर बैठे टीकाराम उर्फ नरेश चौधरी एवं संदीप रजक एक 315 बोर की रायफल जिसमें बायनाकुलर लगा है तथा जिसकी मैगजीन में 3 करतूस लोड थे रखे मिले।
बचा हुआ मांस लेकर जा रहे थे गोटेगांव 

 पूछताछ पर प्रिंस पटैल ने उक्त रायफल अरविन्द पटैल निवासी देवनगर थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर की तथा बिना नम्बर की थार गाड़ी जितेन्द्र पटैल की होना बताते हुये 2-3 दिन पहले लाट गांव के पास जंगल में उक्त रायफल से मुकेश पटैल के साथ मिलकर जंगली जानवर का शिकार कर सभी लोगों द्वारा  वहीं पर मांस पका कर खाना तथा बचा हुआ मांस लेकर गोटेगांव जाना बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 315 रायफल बायनाकुलर लगा हुआ, 3 कारतूस, एक बैंगनी रंग की पन्नी में रखा लगभग 2 किलो मांस, बिना नम्बर की थार कार जप्त करते हुऐ चारों आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी मुकेश पटैल निवासी गोटेगांव की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post