ट्रक चलाते समय चालक को आया हार्टअटैक...मौके पर मौत.. देखिए वीडियो


जबलपुर।
 आज दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे एक ट्रक चालक को गाड़ी चलाते समय अटैक आ गया। इस दौरान् ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक भी रोड पर लहराते हुए खेत मे जा घुसा और पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाते हुए मामला जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक सिहोरा थाना के मोहसाम में नेशनल हाइवे के पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक चालक को हार्ट अटैक आ गया और ट्रक लहराकर खेत में पलट गया। 


मृतक की नहीं हुई शिनाख्त
इस दौरान राहगीरों ने जब ट्रक चालक को निकाला तो उसकी  मृत्यु हो चुकी थी, जबकि मृतक के कहीं चोट निशान नही थे। वही मृतक की शिनाख्त नही हो सकी क्योंकि चालक के साथ ट्रक में कोई नही था। पुलिस को मौके पर ट्रक से एक पर्ची मिली जिसमें ट्रक औरंगाबाद से माल भरकर आ रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post