जबलपुर । पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसें में एक की मौत हो गई और वहीें अन्य बुरी तरह घायल हो गए। इस मामले मंे थाना खितौला में बीती रात 48 वर्षीय उमाकांत यादव निवासी इंद्रनगर सुहागी थाना अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि वह अपने साथी वीरेन्द्र विश्वकर्मा के साथ मोटर सायकल में बैठकर सुहागी से कुम्ही सतधारा आया था। इसी दौरान शाम को जब वापस अपने घर सुहागी जा रहे थे तभी पहरेवा एन एच 30 के पास एक तेज से आ रही कार ने बृजेन्द्र की मोटर सायकल में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बृजेन्द्र की मोटर सायकल एक अन्य मोटर सायकल से टकरा गई हम सभी दोनों मोटर सायकल वाले जमीन पर गिर गये। इस हादसे में बृजेन्द्र को सिर तथा उसे माथा, पैर में चोटें आई थी। वहीं उसके सामने चल रही मोटर साकयल के कालीचरण कोरी को चेहरे पर चोट आई है। मौके पर काफी भीड़ हो गयी थी लोगों ने कार चालक को रोककर चालक से नाम पता पूछने पर कार चालक ने अपना नाम वीरेन्द्र केवट ग्राम देवरीखुर्द पनागर का बताया और कार लेकर जबलपुर तरफ भाग गया। जिसके बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से बृजेन्द्र विश्वकर्मा एवं कालीचरण कोर को इलाज हेतु शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर आए। जहां डाक्टर ने 46 वर्षीय बृजेद्र विश्वकर्मा निवासी सरस्वती कालोनी महराजपुर अधारताल को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जबलपुर । पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसें में एक की मौत हो गई और वहीें अन्य बुरी तरह घायल हो गए। इस मामले मंे थाना खितौला में बीती रात 48 वर्षीय उमाकांत यादव निवासी इंद्रनगर सुहागी थाना अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि वह अपने साथी वीरेन्द्र विश्वकर्मा के साथ मोटर सायकल में बैठकर सुहागी से कुम्ही सतधारा आया था। इसी दौरान शाम को जब वापस अपने घर सुहागी जा रहे थे तभी पहरेवा एन एच 30 के पास एक तेज से आ रही कार ने बृजेन्द्र की मोटर सायकल में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बृजेन्द्र की मोटर सायकल एक अन्य मोटर सायकल से टकरा गई हम सभी दोनों मोटर सायकल वाले जमीन पर गिर गये। इस हादसे में बृजेन्द्र को सिर तथा उसे माथा, पैर में चोटें आई थी। वहीं उसके सामने चल रही मोटर साकयल के कालीचरण कोरी को चेहरे पर चोट आई है। मौके पर काफी भीड़ हो गयी थी लोगों ने कार चालक को रोककर चालक से नाम पता पूछने पर कार चालक ने अपना नाम वीरेन्द्र केवट ग्राम देवरीखुर्द पनागर का बताया और कार लेकर जबलपुर तरफ भाग गया। जिसके बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से बृजेन्द्र विश्वकर्मा एवं कालीचरण कोर को इलाज हेतु शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर आए। जहां डाक्टर ने 46 वर्षीय बृजेद्र विश्वकर्मा निवासी सरस्वती कालोनी महराजपुर अधारताल को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।