तीन आरोपियों को जिला अदालत ने सुनाई फांसी की सजा...नाली के विवाद पति-पत्नी को उतारा था मौत के घाट


जबलपुर ।
शहर में हुए दोहरे हत्याकांड में आज जबलपुर जिला अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। इस मामले में जिला अदालत ने 3 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। यह मामला 14 जून 2021 का है जहां गोरखपुर थाना के रामपुर क्षेत्र में आरोपी रवि कुशवाहा, राजा कुशवाहा और विनय ने चाकू मारकर 2 महिला, 2 पुरुष और एक बच्चे को घायल कर दिया था। इस घटना के बाद सभी को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था इलाज के दौरान पति पुष्पराज और पत्नी नीलम की मौत हो गई थी। इस मामले में जबलपुर जिला अदालत चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश अनिल चौधरी ने जघन्य हत्या मानते हुए दोहरे हत्याकांड पर सुनवाई करते हुए तीनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है।
नाली को लेकर हुआ था विवाद
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि नाली विवाद को लेकर महिला और बच्चे पर चाकूओं से हमला करना जघन्य अपराध है। लिहाजा ऐसे अपराधियों को जीने का कोई हक नही है। दोहरे हत्याकांड की सुनवाई करते हुए जिला अदालत ने 2 साल से भी कम समय में मामले पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा विवाद नाली के बह रहे गंदे पानी को लेकर शुरू हुआ था। जहां पर 14 जून को मृतक के जीजा गोलू कुशवाहा जब अपने घर पर थे और भोजन कर रहें थे, तभी 3 लोग बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर आए जिसपर उन्हें देखने के लिए गोलू बाहर आया तो आरोपी विनय, राजा और रवि ने उन
पर हमला कर दिया। वहीं गोलू को बचाने जब उसकी पत्नी रुचि आई तो विनय ने चाकू से 12 वार कर दिए। इस बीच 5 साल के प्रतीक को भी आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर फरार हों गए। कुछ देर बाद पता चला कि तीनों आरोपी इससे पहले गोलू के साले विजय उर्फ पुष्पराज के घर पर भी घुसकर चाकू मारी है। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर पुलिस ने मेडिकल कालेज भेजा जहां, इलाज के दौरान पुष्पराज उर्फ विजय कुशवाहा और उसकी पत्नी नीलम की मौत हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post