जबलपुर । निर्माणाधीन मकान के सामने लोहे की छडे रखेन के विवाद पर एक आरोपी ने घर से तलवार निकालकर युवक पर हमला कर दिया। इस मामले में थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि आज 21 वर्षीय भूपेन्द्र कुशवाहा निवासी काछी मोहल्ला पिपिरया ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसके घर का काम चल रहा है जिसपर लोहे की छड़ें घर के सामने रखी हुई है। उसके पड़ौस में रहने वाला विकास उर्फ विक्कू पटैल का मकान है और वह भी अपना सामान घर के सामने रखा हुआ है। दोपहर के वक्त उसकी छड़ विकास के मजदूर द्वारा हटा दी गईं थी। उसी बात को लेकर वह अपने घर के सामने खड़े होकर अपने माता पिता से बात कर रहा था, तभी विकास पटैल चोरी लगाते हो कहकर गाली गलोज करने लगा। जिसपर उसने गालियां देने से मना किया तो विकास पटैल अपने घर से तलवार लेकर आया और हमलाकर उसे चोट पहुंचा दी। इस दौरान उसके माता-पिता ने बीच बचाव किया तो उन्हें भी चोटें आ गई हैं।
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया आरोपी
थाना खमरिया मुखबिर से सूचना मिली कि पिपरिया खमरिया में विकास उर्फ विक्कू कुशवाहा अपने दाहिने हाथ में लोहे की धारदार तलवार लिये लोगों को चमका रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जहां पर आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम 22 वर्षीय विकास उर्फ विक्कू कुशवाहा निवासी सोनपुर मोड़ काछी मोहल्ला पिपरिया थाना खमरिया बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से तलवार जप्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।