शहर में आयोजित होगा दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन..कई शहरों की टीमें लेंगी भाग


जबलपुर ।
संस्कारधानी में पहली बार दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 10 से 13 अप्रैल के बीच किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट को महापौर कप का नाम दिया गया है। दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश की टूर्नामेंट को-ऑडिनेटर प्रतिष्ठा द्विवेदी के मुताबिक यह क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है दिव्यांगों का हौसला अफजाई करना। साथ ही उन्हें यह बताना कि वे किसी से कम नहीं है। दिव्यांगजन भी वह सब कर सकते है जो कि एक सामान्य व्यक्ति कर सकता है। प्रतिष्ठा द्विवेदी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में जबलपुर नगर निगम और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का सहयोग मिल रहा है। राज्य स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के छह संभाग जबलपुर, रीवा, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर और इंदौर के खिलाडी भाग लेंगे। वहीं ग्रुप ए में रीवा, जबलपुर और ग्वालियर की टीमें रहेंगी, जबकि ग्रुप बी में इंदौर, उज्जैन और भोपाल रहेंगे। प्रतियोगिता की समाप्ति पर विजेता टीम को 51 हजार नगद पुरूस्कार सहित ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post