सेवादल के सदस्यों ने गुजरात पहुंचकर दी गिरफ्तारी...न्यायालय परिसर में की जमकर नारेबाजी


जबलपुर ।
सेवादल दल के सदस्यों द्वारा सोमवार को गुजरात पहुंचकर गिरफ्तारी दी गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने तानाशाही सरकार के भ्रष्टाचार विरुद्ध जो आवाज उठाई थी। उससे मोदी सरकार आक्रोशित होकर राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र करके 2 वर्ष की सजा भी करवाई और उसी आधार पर उनकी सदस्यता को भी समाप्त कर दिया गया। जिससे आक्रोशित होकर सेवादल लगातार पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में न्यायिक प्रक्रिया के तहत राहुल गांधी सूरत अदालत आए थे। उनके प्रति समर्थन को दिखाते हुए पूरे देश के सेवादल के महिला एवं पुरुष साथी सूरत न्यायालय परिसर में पहुंचकर लालजी देसाई अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल, डॉ. सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में न्यायालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दी कि अपनी तानाशाही नीति पर अंकुश लगाए अन्यथा पूरे देश में सेवादल आंदोलन का बिगुल बजाकर सरकार को अपनी तानाशाही रवैया को वापस लेने के लिए मजबूर किया जाएगा।
मप्र के कई शहरों से पहुंचे कार्यकर्ता
इस विरोध प्रदर्शन में मध्यप्रदेश से भी सैकड़ों कार्यकर्ता डॉ. सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में आंदोलन में हिस्सा लिया और अपना विरोध दर्ज कराया। जिसपर गुजरात पुलिस ने उन सभी को गिरफ्तार करके शहर से दूर 50 किलोमीटर समुद्र के किनारे हजीरा पुलिस स्टेशन सूरत में रखा। विरोध प्रदर्शन में जबलपुर से शहर अध्यक्ष पं. सतीश तिवारी, शिव नामदेव, जितेंद्र यादव, यतेंद्र सोनी, सोनू दुबे, इंदौर से मुकेश ठाकुर, महमूद पठान, पहलाद महावर, उज्जैन से हर्ष जैन, राजू भाई सति झाबुआ, छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश सैकड़ों कार्यकर्ताओं गिरफ्तारी दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post