जबलपुर । पुलिस कप्तान तुषारकांत विधार्थी द्वारा सैकडों लोगों को उनके गुमे हुए मोबाईल वापस किए गए। ऑपरेशन हर्ष के तहत जबलपुुर पुलिस की सायबर सेल टीम के द्वारा गुमे हुए 333 मोबाईल लगभग 50 लाख रूपयों के तलाश कर उनके धारकों को वापस किए गए। इसके अलावा सायबर फ्रॉड संबंधी प्राप्त विभिन्न शिकायतों में पर अब तक लगभग 16 लाख 18 हजार 509 रूपये आवेदकों को वापस कराए गए हैं ।
संस्थाओं में चलाए गए जागरूकता कार्यक्रम
इसके साथ ही सायबर सेल टीम जबलपुर द्वारा लगातार सायबर जागरूकता संबंधी आयोजन किये जा रहे है। इस साल अब तक लगभग 8 संस्थानों जिनमें स्कूल, कॉलेज एवं अन्य संस्थान सम्मिलित है, में जाकर सायबर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये गये हैं। पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी ने नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर के हैल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया जाकर सम्बंधित मोबाईल धारक को वापस किया जा सके।