सामान देने गए डिलेवरी बॉय पर चाकू से हमला


जबलपुर ।
आर्डर पर सामान देने गए एक डिलेवरी बॉय पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। इस मामले में थाना माढोताल में बीती रात 30 वर्षीय राजू गोंड़ निवासी रैगवां ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह डिलेवरी का काम करता है। वह आर्डर पर डिलवेरी करने के लिये कस्टमर गोविन्द प्रजापति के दर्शाये गये पते पर शाम के समय ग्राम सूखा लोहारी मोड़ पर पहुंचकर कस्टूमर के मोबाइल पर सम्पर्क कर पूछा तो कस्टूमर गोविन्द प्रजापति ने कहा कि डिलेवरी लेने फुल्की की दुकान के पास लड़का मिल जाएगा। जिसपर वह फुल्की की दुकान के पास गया तो काले रंग की टीशर्ट एवं पेंट पहने एक लड़का उम्र लगभग 20-25 वर्ष का मिला और कहा कि आप आर्डर लेंगें तो लड़का बोला कि हवा घर के पास चलो। जिसके बाद डिलेवरी बाय ने हवा घर के पास जाने से मना किया और  डिलेवरी वहीं पर लेने के लिए कहा। इस पर लडका कहने लगा कि पार्सल दिखाओ। उसने पार्सल लड़के के हाथ में दिया तो उक्त लड़का पार्सल खोलने लगा। उसने कहा कि पहले पैसे दे दो। इसी बात पर उस लड़के ने किसी नुकीली चीज से हमलाकर उसकी हाथ की कलाई मे ंचोट पहुंचा दी तथा भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post