फाइल फोटो
जबलपुर। घर के बाहर खडी एक कार में अज्ञात बदमाशों द्वारा आग लगा दी गईं। इस घटना में आग बुरी तरह जलकर खाक हो गई। इस मामले में थाना संजीवनीनगर में आज सुबह 25 वर्षीय अर्जुन पटैल निवासी आशीष ज्वेलर्स के सामने गंगानगर मैन रोड थाना संजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कर बतायाकि वह रेत-गिटठी सप्लाई का काम करता हैं। आज सुबह के वक्त उसकी मां आशा पटेल ने आवाज देकर बताया कि गाडी मे आग लगी हुई है। जिसपरे तुरंत वह और उसके पिताजी उठकर बाहर गए। बाहर जाकर देखा तो उसकी रिनल्ड ट्रायवर कार मं ईजन के सामने आग हुई थी। जिसपर तत्काल उसने पानी की मोटर चालू करके आग को बुझाया। इस आगजनी मंे उसकी कार का डेक्स बोर्ड, ईंजन ,काँच और अन्य सामान जल गया है। पीडित के मुताबिक उसने रिनल्ड ट्रायवर गाडी पत्नी शिवानी कुशवाह के नाम पर लगभग 11 माह पहले खरीदी थी। कार चौपाटी के टीन के सेट के नीचे खडी हुई थी। वहीं मौके से पेट्रोल की 2 बाटल खाली और छोटा लाईटर पडा हुआ मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।