रानीताल चौक जल्द ही कहलाया जाएगा भगवान परशुराम चौक...व्रिप संगठनों की मांग पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने लिया फैसला


जबलपुर ।
भगवान परशुराम प्रकटोत्सव  के मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू द्वारा रानीताल चौक का नाम बदलकर भगवान परशुराम चौक बनाने की घोषणा की गई है। इस संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि 19 अप्रैल को विभिन्न विप्र संगठनों द्वारा रानीताल चौक का नाम भगवान परशुराम चौक करने का मांग पत्र दिया था। जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हो उस दिन ही इसका प्रस्ताव बनाकर एमआईसी भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि रानीताल चौक को भगवान परशुराम चौक बनाने के लिए नगर निगम के अध्यक्ष रिंकू विज एवं नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने भी विभिन्न मंचों के माध्यम से मांग उठाकर अपनी सहमति प्रदान की। महापौर जगत बहादुर सिंह ने बताया कि आने वाले 6 से 7 दिन के अंदर रानीताल चौक का नाम भगवान परशुराम चौक करने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया जाएगा। भगवान परशुराम प्रकटोत्सव के मौके पर सभी विप्र संगठनों की मांग जल्द ही रानीताल चौक को भगवान परशुराम के नाम से नामकरण करने की योजना जल्द ही तैयार की जाएगी।   
चौक पर लगाई जाएंगी जीवनी से जुड़ी झांकियां
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि रानीताल चौक को एक भव्य स्वरूप दिया जाएगा जो पूरे मध्यप्रदेश का सबसे आइडियल चौराहा कहा जाएगा। भगवान परशुराम पर केंद्रित रानीताल चौक में भगवान परशुराम की जीवनी से जुड़ी कई झांकियों को भी शामिल किया जाएगा और उसे सबसे अलग और सुंदर स्वरूप में विकसित किया जाएगा।
इन संगठनों ने की थी मांग
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू को ब्राह्मण एकता मंच, सर्वोपरि ब्राह्मण सभा, गौर ब्राहमण सभा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा और भार्गव ब्राह्मण सभा समेत पार्षद गणों द्वारा भी मांग पत्र सौंपा गया था।
    

Post a Comment

Previous Post Next Post