जबलपुर । रेलवे के लोहा चोरी मामले में पिछले कई दिनों से फरार चल रहे सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी सीनियर सेक्शन इंजीनियर जेपी मीणा आज दोपहर के वक्त् न्यायालय में सरेंडर करने के लिए पहुंचा था। जहां पर कोर्ट द्वारा एक दिन की रिमांड देते हुए आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
यह था पूरा मामला
शहपुरा-भिटौनी स्टेशन के पास से लगभग 45 टन रेलवे का लोहा चोरी हो गया था। जिसके बाद आरपीएफ द्वारा चोरी का लोहा बरामद करते हुए इस मामले में सबसे पहले उस ड्राइवर को गिरफ्तार किया था जिसने इस चोरी के लोहे को भिटौनी से उठाकर गोदाम तक पहुंचाया था। इसके बाद आरपीएफ द्वारा पूछताछ करने पर रेलवे के ठेकेदार सोमू श्रीवास्तव का नाम सामने आया था। जिसपर आरपीएफ द्वारा उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले एक के बाद आरोपियों की परते खुलती जा रही थी। जिसके चलते ठेकेदार सोमू श्रीवास्तव ने आरपीएफ के एसाआई और शहपुरा भिटौनी क्षेत्र के सीनियर सेक्शन इंजीनियर जेपी मीणा का नाम भी बताया था। इसी दौरान बीते दिनों मामले में लिप्त एसआई सुनील मिश्र को भी आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसे कोर्ट द्वारा जमानत मिल गई थी। वहीं इस मामले लिप्त कई दिनों से फरार चल रहे इंजीनियर मीणा ने भी आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसकी कोर्ट द्वारा एक दिन की रिमांड देते हुए आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इन्होंने कहा---
आज दोपहर सीनियर इंजी. जेपी मीणा द्वारा कोर्ट में सरेंडर किया गया है। जिसपर कोर्ट द्वारा एक दिन की रिमांड दी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
अरूण कुमार त्रिपाठी, आरपीएफ कंमाडेंट