जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01031/01032 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-माल्दा टाउन-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य 505 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 01031 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-माल्दा टाउन एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दिनांक 01, 08,15, 22 एवं 29 मई को छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11:05 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन इटारसी रात 10:25 बजे, पिपरिया 11:33 बजे पहुंचकर अगले दिन मंगलवार को जबलपुर 1:40 बजे, कटनी 3:05 बजे, सतना 4:30 बजे और तीसरे दिन बुधवार मध्य रात्रि को 12:45 बजे माल्दा टाउन स्टेशन पहुंचेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01032 माल्दा टाउन-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दिनांक 03, 10, 17, 24 एवं 31 मई को माल्दा टाउन स्टेशन से 12:20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन शुक्रवार को 3:50 बजे छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
ये रहेंगे गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बढ़वारा एवं न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 6-6 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दिनांक 01, 08, 15, 22, 29 मई एवं 5 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मंगलवार को इटारसी 12:20 बजे, पिपरिया 1:40 बजे, जबलपुर 4:30 बजे, कटनी 7 बजे, मैहर 7:42 बजे, सतना 8:25 बजे और मंगलवार को दोहपर 4:05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 02, 09, 16, 23, 30 मई एवं 6 जून को बनारस स्टेशन से रात 8:30 बजे प्रस्थान कर रात 11:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
ये रहेंगें गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर एवं प्रयागराज जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।