जबलपुर। पुराने विवाद को लेकर बदमाशों द्वारा एक युवक के घर के सामने फांयरिंग कर दी गई। इस मामले में थाना घमापुर में बीती रात 21 वर्षीय यश थोराट निवासी चांदमारी लालमाटी ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि प्राईवेट काम करता है। बीती रात वह एंव उसका दोस्त अनमोल पंजवानी एवं संस्कार बचवानी सभी लोग मोटर सायकल से साथ में अपने अपने घर जा रहे थे। मोहित बचवानी के घर के पास बाबू सिंधी उर्फ कृष्णा हासवानी, मोहित के चाचा सुशील बचवानी के साथ बात कर रहा था। इस दौरान बाबू सिंधी ने जैसे ही हम लोगों को देखा तो गाली गलोज करते हुये बोला ये जा रहे है। जिसपर आवाज सुनकर वे लोग खड़े हो गये और पूछा की गाली किसे दे रहे हो। जिसपर बाबू सिंधी ने विवाद शुरू कर दिया। जिसके बाद वहा मौजूद सुशील चाचा ने मामला शांत करवाकर घर भिजवा दिया। थोडी देर बाद उसका दोस्त संस्कार बचवानी उसके घर आकर बताया कि बच कर रहना बाबू सिंधी पिस्टल लेकर तुम लोगों को मारने के लिये ढूढ़ रहा है।
घर के सामने की पत्थरबाजी
सुबह लगभग 3 बजे उसके घर के पास बाबू सिंधी उसका नाम लेकर जोर जोर से गाली गलौज करते हुये घर पर पत्थरबाजी करने लगा। जैसे ही वह एवं परिवार के लोग बाहर आये तो बाबू सिन्धी अपने हाथ में लिये पिस्टल हम लोगों को दिखाकर फायर कर दिया। जिसके बाद बाबू सिंधी के साथ रोहित ठाकुर एवं एक अन्य साथी फायर करने के बाद बुलट मोटर सायकल से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।