बडा फुहारा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग... दमकल विभाग ने पाया काबू


जबलपुर।
शहर के व्यस्ततम मार्गो में से एक बड़ा फुहारा चौक में स्थित पंजाब नैशनल बैंक में सुबह के वक्त अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर लगते ही हडकंप की स्थिति मच गई। आग लगने से बैंक के अंदर रखे कंप्यूटर और एसी बुरी तरह जल गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहंुची जिन्होंने बैंक के अधिकारयिों को इस बात की सूचना दी। जानकारी के मुताबिक सुबह के दौरान बैंक के अंदर से अचानक धुआं उठता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दमकल विभाग और बैंक के अधिकारियों को सूचना दी। दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया है। 

कम्प्यूटर और एसी हुए खाक

जानकारी के मुताबिक इस घटना से बैंक के अंदर रखे कम्प्यूटर और एसपी बुरी तरह जलकगर खाक हो गए है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि अगर समय रहते हुए आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बैंक के बाजू मंे ही स्थित कपडे की दुकान में भी आग लग सकती थी। जिससे एक भीषण हादसा हो सकता था। वहीं प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post