पुणे-दानापुर-पुणे के बीच चलेगी 7-7 ट्रिप समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन

जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य 7-7 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों* से होकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 01039 पुणे से दानापुर स्पेशल ट्रेन आगामी 6 मई से 17 जून तक प्रत्येक शनिवार को पुणे स्टेशन से  
शाम 7:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को दोपहर 12 बजे इटारसी, दोपहर 1 बजे पिपरिया, 3:30 बजे जबलपुर, 4:55 बजे कटनी, शाम 5:40 बजे मैहर, 6:20 बजे सतना, रात 8:08 बजे मानिकपुर और सोमवार को सुबह 4:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01040 दानापुर से पुणे स्पेशल ट्रेन दिनांक 8 मई से 19. जून तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर स्टेशन से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान कर शाम 5:30 बजे सतना, 6 बजे मैहर, 6:55 बजे कटनी, रात 9:30 बजे जबलपुर अगले दिन मंगलवार को 12:05 बजे पिपरिया, 1:40 बजे इटारसी और मंगलवार को शाम 7:35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी । इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 11 स्लीपर, 6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे ।
ये रहेंगें ट्रेन हॉल्ट
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।  
 

Post a Comment

Previous Post Next Post