प्रापर्टी डीलर पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला


जबलपुर।
कलेक्ट्रेट से लौट रहे एक प्रापर्टी पर 2 अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल प्रापर्टी डीलर को जिला अस्पताल विक्टोरिया में भर्ती करवाया गया। इस मामलें में थाना ओमती में बीती शाम मारपीट में घायल का उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को 38 वर्षीय राजकुमार लोधी निवासी सगड़ा थाना तिलवारा ने बताया कि वह प्रापर्टी डीलर का काम करता है। 26 अप्रैल को वह कलेक्ट्रेट में जमीन की लिखा पड़ी कराने आया था। लिखा पढ़ी कराने के बाद शाम के समय अपनी मोटर सायकल से घर जा रहा था। इसी दौरान वह चंदन वन के पास रोड किनारे गाड़ी खड़ी करके पानी पीने के बाद गाड़ी चालू किया तभी अचानक पीछे से 2 लड़के आये और उसके पैर में चाकू से हमलाकर चोट पहुंचा दी और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post