जबलपुर । लंबे समय से फरार चल रहे एक शातिर नकबजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी गोराबाजार विजय परस्ते ने बताया कि थाना गोराबाजार में 3 फरवरी 23 को जिनी मौर्य निवासी कजरवारा ने अज्ञात आरोपी द्वारा सूने मकान के दरवाजे एवं अलमारी का ताला तोडकर नगद 1 लाख सहित सोने चांदी के जेवर कीमती 6 लाख रूपये के चोरी जाने की रिपोर्ट की थी। जिसके बाद आरोपियों की पतासाजी करते हुए पुलिस ने
43 वर्षीय सुर्रू उर्फ सुरेश चौधरी पिता रामअवतार चौधरी निवासी बाबा टोला काली मंदिर के पास थाना हनुमानताल, 36 वर्षीय प्रदीप कोरी पिता स्व. केशव कोरी निवासी फकीरचंद अखाडे के पीछे थाना हनुमानताल, 19 वर्षीय करन उर्फ कौशल अहिरवार पिता गोविन्द अहिरवार निवासी कोरी मोहल्ला बाबा टोला थाना हनुमानताल को गिरफर किया गया था। वहीं इस प्रकरण का एक और आरोपी हीरालाल चौधरी निवासी जानकीदास मंदिर के पास बाबा टोला का फरार चल रहा था।
5 हजार रूपए का ईनाम था घोषित
फरार आरोपी 33 वर्षीय हीरालाल चौधरी पिता मोतीलाल चौधरी निवासी जानकीदास मंदिर के पास बाबा टोला हनुमानताल को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 5000 के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई थी। इसी दौरान 6 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर फरार ईनामी आरोपी हीरालाल चौधरी को क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, राजेन्द्र बिलोहा, आरक्षक मोहित उपाध्याय, वीरेन्द्र ंिसह, मुकुल गौतम के द्वारा पकडा गया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।