जबलपुर । क्राईम ब्रांच एवं पुलिस की टीम ने चैकिंग के दौरान 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक लार्डगंज क्षेत्र में पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही थी। तभी मोटर सायकिल में आ रहे 2 युवकों को रोक कर नाम पता पूछा मोटर सायकिल चालक ने अपना नाम 23 वर्षीय आनंद पटेल उर्फ कन्हैया पिता रामप्रसाद पटेल निवासी मातेश्वरी मंदिर के पास यादव कालोनी लार्डगंज तथा पीछे बैठे ने अपनी उम्र 17 वर्ष बताया। मोटर सायकिल चालक आनंद पटेल ने मोटर सायकिल के सम्बंध मे पूछताछ करने पर कोई कागजात पास में न होना बताया गया। जिसके बाद पुलिस को संदेह होने पर सघन पूछताछ की गई तो आरोपियों ने मोटर सायकिल चोरी की होना बताई। आरोपियों ने बताया इसके अलावा उन्होंने अन्य 4 मोटर सायकिलें एवं 1 एक्सिस चुराकर 17 वर्षिय किशोर के साथ मिलकर अपने घर के पीछे तलैया के पास छुपाकर रखी हुई है।
मौके से बरामद की दूसरी गाडिय़ां
पुलिस ने आरोपी आनंद पटेल से ली हुई मोटर सायकिल तथा निशादेही पर घर के पीछे तलैया में छिपाकर रखंी अन्य 5 दुपहिया वाहन (1) बजाज डिस्कवर ब्लेक, होण्डा स्टेनर सीबीएफ ब्लेक कलर की बिना नम्बर की, हीरो होण्डा करिस्मा, हीरो कंपनी की सीडी डिलक्स ब्लेक रंग की बिना नम्बर की, हीरो कंपनी की सीडी डिलक्स ब्लेक रंग की बिना नम्बर की, एक्सेस ब्लेक रंग की लगभग 4 लाख रूपये की जप्त करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार गाडियों के मालिक की पूछताछ शुरू कर दी है। कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी लार्डगंज संघ्या चंदेल, चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक दिनेश गौतम, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह आदि की भूमिका रही है।