जबलपुर । एक शराबी पति ने अपनी पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर उसपर आग लगा दी। इस हादसे में पत्नी बुरी तरह जल गई है। थाना प्रभारी रांझी सहदेव राम साहू ने बताया कि आज एक महिला को घायल अवस्था में विक्टोरिया अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा 30 वर्षीय शीलू कोल निवासी मोहनिया रांझी के नवविवाहिता होने से तहसीलदार रांझी द्वारा मरणासन्न कथन लेख कराये गये। जिसपर गंभीर रूप से घायल शीलू कोल ने बताया कि वह घर पर ही छोटी सी किराना दुकान चलाती है। उसकी शादी 5-6 वर्ष पूर्व रंजीत कोल से हुई थी। उसका पति रंजीत कोल शराब पीता है और आये दिन उसके साथ विवाद करता है। बीती रात उसका पति रंजीत कोल शराब पीकर घर आया तो उसने कहा कि काम-धाम नहीं करते हो इसी बात पर नाराज होकर आज सुबह पति रंजीत कोल ने मोटर सायकल से पेट्रोल निकालकर उसके सिर में डाल दिया और माचिस की तीली जलाकर उसके शरीर में आग लगा दी।
पडोसियों ने पहुंचाया अस्पताल
इस हादसें में महिला शीलू कोल के दोनों हाथ, सीना, चेहरा और पीठ बुरी तरह जल गई है। वहीं घटना के समय बच्चे डर कर बाहर भाग गए थे। इसी दौरान पडौसियों ने आकर महिला को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर 32 वर्षीय आरोपी पति रंजीत कोल निवासी मोहनिया को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया है।