पति की प्रातडना से तंग आकर महिला ने की थी आत्महत्या...आरोपी गिरफ्तार


जबलपुर ।
पति की प्रातडना से तंग आकर पत्नि ने फासी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसपर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पाण्डे ने बताया कि 1 अप्रैल को 30 वर्षीय गोलू चक्रवर्ती  निवासी रिठौरी ने सूचना दी थी कि उसकी शादी मार्च 2014 में अंजना कुम्हार से हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी और उसके 2 बेटे है। उसी दिन शाम के समय पत्नी अंजना ने कहा सब्जी ले आओ जब तक वह रोटी बनाती है। जिसपर वह पैदल सब्जी लेने बरगद के पेड़ के पास रिठौरी गया था। शाम को जब घर वापस आया तो देखा कि उसकी पत्नी 27 वर्षीय अंजना कुम्हार उर्फ सुमना साड़ी को पाईप से बांधकर फांसी लगाकर मृत अवस्था में लटकी हुई थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया था।

मायके पक्ष ने बताई सच्चाई

जांच के दौरान पुलिस ने मृतिका अंजना के मायके पक्ष के कथन लियेे जिसमें पता चला कि अंजना की शादी वर्ष 2014 में रिठौरी निवासी गोलू चक्रवर्ती के साथ हुयी थी। शादी के बाद से ही पति गोलू चक्रवर्ती का शराब पीकर पत्नी अंजना के साथ मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था जिससे अंजना आए दिन परेशान रहती थी। वहीं उसका पति  आये दिन के लड़ाई झगडे, मारपीट करने के से शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडना देता था। इसी के चलते उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी। पुलिस ने आरोपी पति गोलू चक्रवर्ती के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफतार कर लिया है।  


Post a Comment

Previous Post Next Post