पति की मृत्यु के बाद से ससुराल वाले कर रहे प्रताड़ित...प्रकरण दर्ज


जबलपुर ।
पति की मृत्यु के बाद से एक महिला को ससुराल वालों द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है। इस संबंध में थाना खितौला में बीती दोपहर में 20 वर्षीय आरती साहू निवासी सकरी मोहल्ला खितौला ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि उसकी शादी शास्त्रीनगर निवासी राकेश साहू के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी। महिला के मुताबिक उसके पति की मृत्यु हो गई है। पति की मृत्यु के बाद से ही ससुर फूलचंद साहू, सास चंदा बाई साहू, देवर रितेश साहू उसके ऊपर लांक्षन लगाते हैं कि तुम्हारे कारण राकेश की मृत्यु हो गई है और उसे घर में रखने के लिये मना करते हैं। महिला ने बताया  कि उसके ससुराल वाले यह भी बोलते हैं कि घर में रहना है तो शादी के समय तुम्हारे मायके वालों ने मोटर सायकल एवं सिलाई मशीन देने की बोले थे जो आज तक नहीं दी। जब तक सिलाई मशीन एवं मोटर सायकल नहीं देते तब तक घर में रहने नहीं देंगे। साथ ही महिला शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हैं। इसी विवाद के चलते वह मायके में रह रही है। उसने अपनी शादी में मिले दहेज का सामान वापस मांगा तो देने से मना करते हुए सुसराल वालों ने विवाद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post