जबलपुर। पिछले 2 सालों से मारपीट के प्रकरण में फरार चल रहे 2 सगे भाईयों को क्राईम ब्राचं और अधारताल पुलिस ने धर दबोचा है। इस संबंध में थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोप कमल उर्फ कोमल पटेल एवं गौतम पिछले 2 सालों से फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। इस दौरान फरार आरोपी कमल उर्फ कोमल पटेल पिता रामकिशन पटेल एवं गौतम पटेल पिता रामकिशन पटेल दोनों निवासी ग्राम इमलिया पिपरिया थाना अधारताल को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले को 5000-5000 के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा गई थी।
क्राईम ब्राचं को मिली सूचना
आज क्राईम ब्राचं मुखबिर से सूचना मिली की दोनों संगे भाई अपने घर ईमलिया आये हुये हैं। सूचना मिलते ही क्राईम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर दबिश देते हुये पिछले 2 वर्ष से फरार चल रहे दोनों सगे भाई 33 वर्षीय कमल उर्फ कोमल पटेल एवं 30 वर्षीय गौतम पटेल दोनों निवासी ग्राम इमलिया पिपरिया थाना अधारताल को पकड़ा जाकर थाना अधारताल के सुपुर्द किया गया है। जिसपर थाना अधारताल पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।