नौसादर और यूरिया मिलाकर बेची जा रही थी जहरीली शराब... आरोपी गिरफ्तार

 


जबलपुर।
एक आरोपी द्वारा नौसादर तथ यूरिया मिलाकर अवैध रूप् से जहरीली शराब बेची जा रही थी। मामले की सूचना लगते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार  कर लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी माढोताल रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मेंहदी रंग का पेंट एवं पीले रंग की शर्ट पहले जो रैगवंा मोड़ पुलिया के पास सफेद प्लास्टि की कुप्पी मे अवैध रूप से शराब रखे बेचने के लिये खड़ा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपी को पकडा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम 29 वर्षीय सौरभ यादव निवासी शारदा विहार कालोनी शेषनाग मंदिर पास माढोताल बताया। पुलिस ने आरोपी के पास में रखी प्लास्टिक की कुप्पी को चैक करने पर लगभग 5 लीटर कच्ची शराब भरी पाई गई जिसमें तीक्ष्ण गंध आ रही थी। जिससे उक्त तीक्ष्ण गंध आने की संबंध में पूछने पर आरोपी द्वारा शराब का नशा तेज करने के लिये शराब में नौसादर तथा यूरिया मिलाना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी सौरभ यादव के कब्जे से  5 लीटर कच्ची तीक्ष्ण गंध युक्त जहरीली शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।


Post a Comment

Previous Post Next Post