जबलपुर। शहर के एक शराब दुकान के मैनेजर द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप शराब बीजाडांडी पहुंचाई जा रही थी। जिसपर मामले की सूचना लगते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी और शराब की पेटियों को जब्त कर लिया है। इस मामले में थाना प्रभारी ओमती वीडी द्विवेदी के मुताबिक बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली कि नौदरा चौक पर मारूती वेन में नौदरा शराब दुकान के मैनेजर वीरेन्द्र राय शराब लोड कराया है और मारूती वेन को नया मोहल्ला कहीं छुपा कर रखा हुआ है। उक्त शराब बीजाडांडी मण्डला ले जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने बराट रोड में घेराबंदी कर रसल चौक तरफ से आते हुए मारूती वेन को रोका। जिसके बाद पूछताछ पर चालक ने अपना नाम 28 वर्षीय पवन कुमार यादव निवासी ग्राम पौड़ी नगरा थाना बीजाडांड़ी जिला मण्डला बताया। पुलिस द्वारा शराब के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त शराब नौदरा शराब दुकान के मैनेजर वीरेन्द राय द्वारा देने बताते हुए उक्त शराब को अवैध रूप से विक्रय हेतु बीजाडांडी मण्डला ले जाना बताया ।
तलाशी में निकला शराब का जखीरा
पूछताछ के बाद पुलिस ने जब मारूती वेन की तलाशी ली तो उसमें 2 पेटी मेकडावल रम जिसकी एक पेटी में 50 पाव तथा एक पेटी में 40 पाव कुल 90 पाव मेकडावल अंग्रेजी शराब, 2 पेटी में बाम्बे स्पेशल व्हीस्की के कुल 100 पाव, एक पेटी बेकपाईपर व्हिस्की जिसमें 50 पाव तथा 4 पेटी में देशी शराब के कुल 200 पाव रखे मिले आरोपी मारूती वेन के चालक पवन यादव के कब्जे से उक्त शराब कीमती लगभग 60 हजार रूपये, एक सेमसंग कम्पनी का मोबाइल, आधार आईडी मय मारूती वेन के जप्त करते हुये आरोपी पवन कुमार यादव एवं शराब दुकान के मैनेजर वीरेन्द्र राय के विरूद्ध धारा आबकारी एक्ट तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान सहायक उप निरीक्षक हृदयानारायण, प्रधान आरक्षक रूस्तम बागरी, आरक्षक अजीत, विक्रम, राजेन्द्र, प्रमोद सोनी एवं ओमनाथ गुंगे की भूमिका रही ।