नशे के सौदागर को पुलिस ने दबोचा...नशीले इंजैक्शन किये बरामद


जबलपुर ।
नशीले इंजैक्शनों को बेचते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना कोतवाली में रात मुखबिर से सूचना मिली कि न्यू कालोनी चेरीताल में भूपेन्द पटैल पिता निर्भयलाल पटैल निवासी न्यू कालोनी चेरीताल अपने घर के सामने खड़े होकर पेंट की जेबों में रखे हुये नशीले इंजेक्शन एम्पुल अवैध रूप से विक्रय कर रहा है। सूचना पर आरोपी भूपेन्द्र पटेल को शीतलपुरी के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोेपी ने अपना पूरा नाम 30 वर्षीय भूपेन्द्र पटैल निवासी ग्राम गेदुरेहट थाना हनमना जिला रीवा वर्तमान पता न्यू कालोनी चेरीताल बताया। पुलिस द्वारा नशीले इंजैक्शन की पूछताछ करने पर आरोपी ने इंजैक्षन एवं एम्पुल अपने घर के पास बनी बाथरूम के बगल की दीवाल के किनारे छिपा कर रखना बताया। जिसके बाद आरोपी की निशादेही पर पुलिस ने घर के पास बनी बाथरूम के बगल वाली दीवाल के पीछे रखे फेनिरामाईन मैलेट इंजैक्शन आईपी पेकाविल-05, एम्पुल जिसमें  बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन लीगेसिक 05 जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार  कर लिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post