नर्मदा नदी में नहाते समय डूबा युवक...मौत


जबलपुर ।
नर्मदा नदी में नहाते समय एक युवक  की मौत गई है। इस मामले में थाना बेलखेड़ा में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस को 52 वर्षीय यशवंत सिंह लोधी निवासी कुसली बेलखेड़ा ने बताया कि वह घर परिवार की खुशी से भंडारा कराने छरूअआ घाट नर्मदा नदी नहाने आये थे। उसी समय उसका नाती 20 वर्षीय राजा उर्फ शंकर सिंह लोधी निवासी कुसली   गांव के छत्रपाल लोधी, शुभम लोधी के साथ नहा रहा था। नहाते समय पैर फिसल जाने से नर्मदा नदी के छरूउआ घाट में नाती राज उर्फ शंकर डूब गया। इस दौरान छत्रपाल एवं शुभम लोधी ने परिवार वालों को बताया फिर पानी में तलाश करते हुए राज उर्फ शंकर को बाहर निकालकर सीएचसी शहपुरा लेकर आए। जहां डाक्टर ने चैक कर उनके नाती राजा उर्फ शंकर सिंह लोधी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए मामले को जांच में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post