मेडिकल कालेज के आईसीयू वार्ड से युवक ने लगाई छलांग...मौत


जबलपुर ।
मेडिकल कालेज के आईसीयू में भर्ती एक युवक देर रात कांच तोड़कर नीचे कूद गया और गंभीर रूप से घायल हों गया। जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हों गईं। जानकारी के मुताबिक 35 मृतक लाल सिंह डेहरिया जिला सिवनी धूमा का रहने वाला था। जो पेट दर्द की शिकायत के चलते मेडिकल कालेज में भर्ती था। इस मामलें में मृतक के बड़े भाई ने बताया कि लाल सिंह पुलिस की गाड़ी चलाया करता था था। कुछ दिनों से उसके पेट में दर्द हों रहा था। सिवनी में उसका बहुत इलाज करवाया पर जब आराम नही मिला तो लगभग 4 दिन पहले उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था। आईसीयू में भर्ती लाल सिंह डेहरिया देर रात को अचानक उठा और आईसीयू में लगी कांच की खिड़की तोड़कर कूद गया, कुछ दूर दौडऩे के बाद वह गिर गया। घटना के बाद मेडिकल कालेज के वार्डबॉय उसे उठाकर फिर से आईसीयू लेकर आए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हों गईं।  पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post