जबलपुर । बीते दिन 19 अप्रैल को शहडोल स्थित सिंहपुर स्टेशन में हुए मालगाडी के भीषण के बाद कई ट्रेनों को निरस्त किया गया था। इसी क्रम आज भी उक्त मार्ग पर जाने वाली ट्रेनों को निरस्त किया गया है जो कि इस प्रकार है । गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस आज अपने प्रारंभिक स्टेशन बिलासपुर से रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस आज अपने प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस आज अपने प्रारंभिक स्टेशन इंदौर से रद्द रहेगी।
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
इसी प्रकार पश्चिम मध्य रेल के भोपाल-बीना रेलखंड पर निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें प्रभावित होंगी जो कि इस प्रकार है।
1-गाड़ी संख्या 11606/11605 बीना-भोपाल-बीना मेमू ट्रेन दिनांक 22 अप्रैल से 3 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी
आंशिक रद्द ट्रेनें
1-गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन 22 अप्रैल से 2 मई तक बीना स्टेशन में शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी अर्थात बीना से भोपाल के मध्य आंशिक रद्द रहेंगी।
2-गाड़ी संख्या 18236 भोपाल-बिलासपुर ट्रेन दिनाँक 21 अप्रैल से 2 मई तक एवं गाड़ी संख्या 18235 बिलासपुर-भोपाल ट्रेन दिनांक 22 अप्रैल से 3 मई 2023 तक बीना स्टेशन में शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी अर्थात बीना से भोपाल के मध्य आंशिक रद्द रहेंगी। इसके साथ गाड़ी संख्या 18235 का प्रस्थान समय पुनर्निर्धारित किया गया है, यह गाड़ी अब बीना स्टेशन से 1 घण्टे री-शेडूएल अर्थात बीना स्टेशन से दोपहर 2:05 बजे प्रस्थान करेगी।
3-गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन दिनाँक 21 अप्रैल से 2 मई तक कोटा स्टेशन में शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी अर्थात कोटा से भोपाल के मध्य आंशिक रद्द रहेंगी ।
मार्ग परिवर्तित की गई ट्रेनें
इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से आगामी 30 अप्रैल, 2 एवं 3 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा दिनांक 29, 30 अप्रैल एवं 1 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, दिनांक 30 अप्रैल एवं 2 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस तथा दिनांक 1 मई एवं 3 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस, दिनांक 29 अप्रैल एवं 2 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस तथा दिनांक 29 अप्रैल एवं 1 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस, दिनांक 30 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस तथा दिनांक 2 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, दिनांक 29 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, दिनांक 2 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22829 शालीमार-भुज एक्सप्रेस तथा दिनांक 29 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 22830 भुज-शालीमार एक्सप्रेस, दिनांक 01 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा दिनांक 2 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेनें दोनों दिशाओं में परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-रुठियाई-गुना-महादेवखेड़ी-मालखेड़ी (बीना छोड़कर) होकर गन्तव्य को जाएगी। इन गाडिय़ों को मालखेड़ी स्टेशन पर 2 मिनट का हाल्ट प्रदान किया गया है।
2-अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 1 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20416 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस, दिनांक 30 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20415 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस, दिनांक 3 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20414 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस, दिनांक 2 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20413 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस, दिनांक 30 अप्रैल से 3 मई तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अम्बेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस, दिनांक 29 अप्रैल से 2 मई तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज जंक्शन-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, दिनांक 1 मई एवं 3 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, दिनांक 1 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस, दिनांक 30 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेनें दोनों दिशाओं में परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-रुठियाई-गुना-बीना होकर गन्तव्य को जाएगी।
3-अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 1 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस तथा दिनांक 29 अप्रैल एवं 1 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेनें दोनों दिशाओं में परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर गन्तव्य को जाएगी।