जबलपुर । भेड़ाघाट, धुंआधांर और बरगी जलाशय जैसे सभी पर्यटन स्थलों पर महिलाएं निर्भीकता के साथ भ्रमण करें, इसके लिए पर्यटन विभाग के साथ पुलिस, लोकनिर्माण आदि विभागों ने हाथ मिलाया है। महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल योजना के अंतर्गत आज भेड़ाघाट और धुंआधार में पर्यटन पुलिस चौकी, हेल्पलाइन नंबर सुविधा, पीने का स्वच्छ पानी, साफ शौचालय, आंचल घर, महिला केयरटेकर, साफ सफाई व्यवस्था एसीसीटीवी कैमराए लाइट आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कई विभागों की महिला अधिकारियों की टीम ने किया। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देश में गठित दल ने सोमवार को अंतर्राज्यीय बस स्थानक (आइएसबीटी) दीनदयाल चौक, गौरीघाट और मदन महल किला पर महिला पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली थी। मप्रदे टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) द्वारा संचालित महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल पर योजना का क्रियान्वयन 20 जिलों की 50 पर्यटन स्थलों पर केंद्र के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की निर्भया योजना अंतर्गत किया जा रहा है। एमपीटीबी के सलाहकार जेंडर डॉ. आलोक चौबे ने बताया कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य पर्यटन स्थलों पर महिला पर्यटकों में सुरक्षा एवं सहजता का भाव उत्पन्न करना है ताकि वे पर्यटन का आनंद प्राप्त कर सकें ।
बेहतर वातावरण बनाने चलाया गया अभियान
आडिट टीम की सहयोगी संस्था बायपास के प्रकाश राय ने बताया कि पर्यटकों विशेषकर महिला पर्यटकों एवं पर्यटन स्थल की महिला सेवा प्रदाताओं के लिए बेहतर वातावरण निर्माण के लिए सेफ्टी ऑडिट तथा अधोसंरचना अंतराल अभियान संचालित किया गया है। अभियान में महिला पुलिस थाना से सहायक निरीक्षक सरिता पटेल, नगर परिषद भेड़ाघाट से उपयंत्री निधि परोहा, पर्यटन प्रभारी लक्ष्मी नारायण दुबे, लोक निर्माण विभाग से नेहा पाठक, महिला बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक सोनम सोनी आदि जन उपस्थित रहे।